काँगड़ा – राजीव जस्वाल
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द ही कैशलेस सुविधा शुरू हाेने जा रही है। सुविधा शुरू हाेने से लाेगाें काे लंबी-लंबी लाइनाें में लगकर घंटाें अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कैशलेस सुविधा काे शुरू हाेने से जहां लाेगाें काे राहत मिलेगी, वहीं अस्पताल स्टाफ का बाेझ भी कम हाेगा।
टांडा में आने वाले लाेग सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई सहित अन्य टेस्टाें की राशि का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं और ऑनलाइन बिल काे ही मान्य माना जाएगा, अलग से काेई बिल नहीं कटवाना पड़ेगा।
ऑनलाइन सुविधा शुरू हाेने से लाेगा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, क्यूआर स्कैन और यूपीआई का उपयोग करके स्वास्थ्य संस्थान में भुगतान कर सकेंगे। घंटाें का काम अब मिनटाें में हाेगा। वैसे भी टांडा मेडिकल कॉलेज स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।
डॉ. विवेक बनियाल, चिकित्सा अधीक्षक, टांडा के बोल
टांडा अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लाेगाें की सुविधा के लिए ऑनलाइन पेमेंट सुविधा शुरू की जाएगी। पेमेंट का जाे ऑनलाइन बिल आएगा, उसे दिखाना हाेगा। इससे लाेगाें को घंटाें तक लाइनाें में नहीं लगना पड़ेगा। ऑनलाइन सुविधा शुरू हाेने से समय भी बचेगा और अस्पताल स्टाफ पर भी बाेझ कम होगा। यह सुविधा अगले माह से शुरू हाे सकती है।