टांडा मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी विभाग की टीएमटी मशीनें दस दिन से खराब
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की टीएमटी मशीन पिछले लगभग 10 दिनों से खराब चल रही है, जिसके चलते दूरदराज से आने वाले ह्रदय की बीमारी से ग्रसित मरीजों को भारी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है।
टीएमटी यानी ट्रेडमिल टेस्ट, जिसे एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है, जिसका उपयोग यह मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है कि नियंत्रित तनाव में हृदय कैसे कार्य करता है। विदित है कि हिमाचल प्रदेश में टांडा मेडिकल कालेज व आईजीएमसी शिमला में ही कार्डियोलॉजी से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है।
अब ऐसे में टीएमटी टेस्ट का समय पर न होना किसी भी मरीज की जान को खतरे में डाल सकता है। प्रदेश के दूसरे बड़े टांडा अस्पताल में लगभग 45 विधान सभाओं से छह जिलों चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और 15 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिला कांगड़ा सहित 30 लाख से ज्यादा की आबादी के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं।
दूरदराज से हार्ट की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए टांडा अस्पताल का कार्डिलॉजी विभाग ही एक मात्र विकल्प है। चंबा जैसे जिले के दुर्गम क्षेत्रों से आठ से 12 घंटे का पहाड़ी सफर करने के बाद अगर टांडा में उपचार न हो पाए, तो उस मरीज के दिल पर दोगुना असर पड़ता है।
हालांकि टांडा अस्पताल में टीएमटी की दो पुरानी तथा एक नई मशीनें उपलब्ध हैं, परंतु पुरानी दोनों मशीनों सहित नई मशीन भी खराब चल रही है। टीएमटी मशीन से संबंधित अधिकारियों को सुचित कर दिया गया है परंतु अभी तक मशीनों को ठीक नहीं किया जा सका है। जिसके चलते दूरदराज से आए मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
क्या होता है टीएमटी टेस्ट
टीएमटी को एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट या कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है। कार्डियोलॉजी के संदर्भ में टीएमटी का मतलब है ट्रेडमिल टेस्ट, जिसे एक्सरसाइज़ स्ट्रेस टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है, जिसका उपयोग यह मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है कि नियंत्रित तनाव में हृदय कैसे कार्य करता है।
टीएमटी का उद्देश्य
एक्सरसाइज़ स्ट्रेस टेस्ट या कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है। परीक्षण हृदय रोग विशेषज्ञों को शारीरिक गतिविधि के प्रति हृदय की प्रतिक्रिया का आकलन करने में मदद करता है, जो कोरोनरी धमनी रोग या अनियमित हृदय ताल जैसी संभावित समस्याओं का संकेत दे सकता है।
टीएमटी प्रक्रिया
परीक्षण में रोगी ट्रेडमिल पर चलता या दौड़ता है, जबकि उसकी हृदय गति, रक्तचाप, इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम ईसीजी की निगरानी की जाती है। व्यायाम का अनुकरण करने के लिए ट्रेडमिल की गति और झुकाव को धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है।
यह क्यों अहम
टीएमटी परीक्षण यह निर्धारित करने में मदद करता है कि हृदय तनाव पर कितनी अच्छी तरह प्रतिक्रिया
करता है और संभावित हृदय स्थितियों की पहचान करने में मदद कर सकता है।