लंज – निजी संवाददाता
टमक की थाप और ढोल नगाड़ों के साथ लंज का ऐतिहासिक छिज मेला कमेटी के प्रधान ठाकुर गंधर्व सिंह व कमेटी मेंबरों की अध्यक्षता में शुरू किया गया। यह मेला 2 दिन तक चलेगा।
जिसमें पहले दिन सबसे पहले स्थानीय परंपराओं के अनुसार गांव के छोटे छोटे बच्चों की कुश्तियां करवाई जाएंगी। इस दिन सिर्फ हिमाचल के पहलवानों की ही कुश्तियां करवा कर दंगल का आगाज कराया जाएगा।
कमेटी के प्रधान ठाकुर गंधर्व सिंह ने बताया कि शुक्रवार दूसरे दिन बड़े-बड़े पहलवानों की कुश्तियां करवाई जाएगी। जिसमें नामी पहलवानों में बड़ी झंडी की माली एक लाख रूपए की कुश्ती व छोटी माली साठ हजार रूपए की कुश्ती,मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी।
इस दिन मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुर विधानसभा के विधायक वा उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया शिरकत करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान कमेटी के सभी मेंबर्स मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुरजोर प्रयास करेगी कमेटी के मेंबर रिटायर्ड एक्शन सुलोचन सिंह, किशोरी लाल, कृष्ण कुमार, कमल गुलरिया, कैप्टन कपूर सिंह, ओमप्रकाश डडवाल, रंजीत बग्गा, बी डी सी प्रीतम सिंह, सिंटू भारद्वाज, भूमि सिंह, नरेंद्र सिंह, कपिल गुलेरिया, जनम सिंह गुलेरिया, विनोद शर्मा संजू महाजन, विनोद चौधरी, कैप्टन शक्ति चंद, संजय डोगरा, और भीकम सिंह, बलदेव पठानियां, प्रमोद पठानियां, के के कौंडल रुमाल सिंह, राजेंद्र सिंह लेखराज, हरदयाल सिंह, सर्वजीत सिंह, राकेश राणा, विजय रानू नरेश सिंह सुमन मेहरा आदि मौजूद रहे।