झज्जर नाला से जरलु सिंचाई योजना का शिलान्यास

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की लोहारड़ी पंचायत में जाइका एचपीसीडीपी की ओर से बनाई जा रही झज्जर नाला से जरलू सिंचाई योजना का आज शिलान्यास किया गया। योजना का शिलान्यास एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव गुलेरिया ने भूमि पूजन करके किया।

लगभग 31 लाख से बनने वाले योजना के प्रथम चरण का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिससे 59 परिवारों को जाइका एचपीसीडीपी हिमाचल फसल विविधीकरण से जोड़ेगा और नकदी फसलों के जरिये इनकीं आर्थिकी मजबूत करेगा।

स्थानीय पंचायत के प्रधान रोशनलाल ठाकुर के प्रयासों को जोड़ते हुए एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने क्षेत्र के लोगों को फसल विविधिकरण की ओर प्ररित किया और उन्होंने आज सभा को संबोधित करते हुए फसल विविधिकरण की दिशा में परियोजना में किये गए किसान हित के प्रावधानों के लिए जाइका की विजन की खूब प्रशंसा की।

संजीव गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु किसानी, बागवानी, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने की ओर अग्रसर हैं। यह हिमाचल की वर्तमान सरकार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आपदा प्रभावित लोगों को पूर्व में दिए जाते रहे ऊंट के मुंह मे जीरे वाले राहत पैकेज से हटकर संशोधित नियमों के लाखों रुपये की राहत राशि जनता को दी गयी है।

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री सुक्खू राज्य के आम लोगों के उत्थान के लिए बेहतरीन योजनाएं अलग अलग क्षेत्रों में ला रहे हैं। युवाओं के लिए भी हाल ही में स्टार्ट अप योजना लागू की गई है ताकि युवा रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनें।

उन्होंने जाइका इंडिया, एचपीडीसीपी का आभार जताते हुए आग्रह किया कि बल्ह हलके में कुछ और पंचायतों को इसमें जोड़ें। अपने सम्बोधन के दौरान जाइका में राज्य सरकार के मीडिया एडवाइजर राजेश्वर ठाकुर ने राज्य भर में आम किसानों को फसल विविधिकरण से जोड़कर उनकी आर्थिकी मजबूत करने की दिशा में प्रोजेक्ट की पूरी योजना को विस्तार से सांझा किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 310 सिंचाई योजनाओं का निर्माण होगा जिसमें कुल 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे। सिंचाई सुविधाओं के अलावा सोलर फैसिंग, खेती के लिए जरूरी मशीनरी और उत्पादों के लिए देश और विदेश में बाजार उपलब्ध कराने के लिए परियोजना में पुरजोर प्रयास चल रहे हैं। किसान की तमाम समस्याओं का समाधान इस परियोजना में शामिल किया गया है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर डीपीएम मंडी डॉ बलबीर ठाकुर, बीपीएम मंडी डॉ पवन नायक, पंचायत प्रधान रोशन लाल ठाकुर आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में तहसीलदार बल्ह विपिन शर्मा, पूर्व बीडीसी मेंबर तारा चंद समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...