भलाड – शिबू ठाकुर
आज ज्वाली युथ कांग्रेस की मीटिंग विश्राम गृह ज्वाली में की गई और युंका अध्य्क्ष शशी चौधरी की अध्यक्षता में युथ कांग्रेस की कार्यकरणी का गठन किया गया, और आने बाले विधानसभा के चुनावों की रणनीति बनाई गई ।
जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह, ज्वाली युथ कांग्रेस के इंचार्ज डॉ चिराग गुप्ता, परवीन कुमार रिंकू, अक्षय चौधरी, साहिल बाजवा, रजत चौधरी, शुभम धीमान, अवतार ठाकुर, राहुल, मुनीष, संदीप, अविनाश, अमन, अशीष, सूरज, सुमित, साहिल उपस्थित रहे ।