ज्वाली, माधवी पंडित
ज्वाली कोर्ट कंपलेक्स के पीछे झाड़ियों के पास आम के पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया, पुलिस मौके पर पहुंची।
जिला कांगड़ा ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत कोर्ट कंपलेक्स के पिछे निजी जमीन में झाड़ियों के पास 50 वर्षीय व्यक्ति ने आम के पेड़ के साथ लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।परिजन एवं प्रधान सहित स्थानीय निवासियों का कहना है कि कैहरियां निवासी वार्ड नंबर 3 का यशपाल सिंह सुपुत्र गंदीप सिंह कल शाम से लापता था, स्थानीय निवासी कल देर रात से ही उसे ढूंढ रहे थे परंतु वह कहीं नहीं मिला।
सुबह फिर तलाश जारी आम के पेड़ के साथ लटका मिला शव
परिजन एवं प्रधान सहित स्थानीय निवासियों ने दोबारा फिर सुबह उसकी तलाश जारी की तो मृतक व्यक्ति के घर से तकरीबन सात आठ सौ मीटर कोर्ट कंपलेक्स के पीछे झाड़ियों में आम के पेड़ के साथ उसकी पार्थिव देह लटकी पाई गई प्रधान सहित स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना ज्वाली पुलिस स्टेशन को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा सहित एसएचओ रामपाल अन्य पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यशपाल सिंह सुपुत्र गंदीप सिंह 50 वर्षीय निवासी कैहरियां कल शाम से लापता था और आज सुबह उसका शव आम के पेड़ के साथ लटका पाया गया।
प्रथम दृष्टा से यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है क्योंकि यह व्यक्ति आर्थिक स्थिति के कारण मानसिक रूप से परेशान था, जिस कारण उसने आम के पेड़ के साथ लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हमने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर हॉस्पिटल भेज दिया,आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मृतक की पत्नी ने कहा कि पता नहीं भाग्य ने हमारे साथ यह क्या कर दिया
आपको बता दें कि मृतक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत था जो कि एक-दो दिन छुट्टी पर घर आया था आज सुबह उसने वापिस जाना था मृतक की एक बेटी और एक बेटा है बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है, पत्नी ने रोते हुए कहा कि जाती बार इतना ही कह गए कि अब मैं शराब नहीं पिया करूंगा आपको मुझे यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आप शराब ना पिओ मृतक की पत्नी ने कहा कि पता नहीं भाग्य ने हमारे साथ यह क्या कर दिया|