ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली के सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी चंद्र कुमार ने बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की ।
यह रैली कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार के निवास स्थान ढन से शुरू होकर सिद्धाथा, मतलाहड़ ,समलाना,जवाली से होते हुए नगरोटा सूरियां तक रैली निकाली गई।
पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रैली में उमड़ा जनसमूह इस बात की इशारा है।
इस बार ज्वाली में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी चंद्र कुमार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है लोग इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे ।