भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली जौटा लिंक रोड पर मसतगढ के पास चीड़ /चील,का वृक्ष हादसे को न्योता दे रहा है। चीड़ का वृक्ष जो केवल खैर के वृक्ष की टहनीयो के सहारे पर टीका हुआ है। जिससे कि आने जाने वाले राहगीरो को भी परशानी का सामना करना पड़ रहा है|
इस मामले में जब कोठी बड़ा मसतगढ बीट के बन रक्षक से बात हुई तो उन होने कहा की इसे शीघ्र ही हटा दिया जाएगा और राहगीरों को परशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।