बड़ी मुश्किल से मकान में रह रहे लोगों ने बचाई जान।
ज्वाली – अनिल छांगु
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन हरसर पंचायत में एक मकान में आग लगने से मकान में रह रहे लोगों की जान मुश्किल से बची।
आग लगने से हर तरफ चीखो-पुकार ही सुनाई देने लगी। आग लगने से घर के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हरसर पंचायत के निवासी विचित्र सिंह के घर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर के सभी सदस्य एकदम से जाग गए तथा आग बुझाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
आवाज सुनकर लोग मदद के लिए पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। आग इतनी तेज थी कि टीवी, फ्रिज, पंखा, वाशिंग मशीन, बैड, सोफे, कुर्सियां, कपड़े तथा 50हजार नकदी जलकर राख हो गई। बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया।
ग्राम पंचायत हरसर प्रधान ममता चौधरी को सूचित किया गया तथा प्रधान मौका पर पहुंची। उन्होंने पटवारी कैलाश को इस इसकी सूचना दी है। जिन्होंने मौका पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की भी मांग की है।