तपती गर्मी में दूरदराज क्षेत्रों से लाना पड़ रहा पानी
ज्वाली , (स्टाफ रिपोर्टर) अनिल छांगु:
उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत ढसोली के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत ढसोली के वार्ड नं-चार में लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है तथा चिलचिलाती गर्मी में लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।
ग्रामीण हरजीत सिंह, जरनैल सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार, कश्मीरा देवी, सुषमा, सुभद्रा, अनीता देवी, ज्योति बाला, मधु कुमारी, प्रीत कौर, बिंदु, कमलेश, उषा देवी, कल्पना इत्यादि का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पानी के कनेक्शन देकर लोगों के घर में नल तो लगा दिए परन्तु पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है।
जिस कारण उन्हें भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन से गुहार लगाई जाती है तो आश्वासन ही मिले लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जवाली के विधायक अर्जुन सिंह को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन आश्वासन ही मिल पाए हैं।
लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पेयजल समस्या का हल किया जाए अन्यथा विभागीय कार्यालय का घेराब किया जाएगा।
एक्सईएन जल शक्ति विभाग नीरज भोगल के बोल:
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के एक्सईएन नीरज भोगल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में आया है। जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा।