वर्ष 2016 में कांग्रेस कार्यकाल में अस्तित्व में आई नगर पंचायत को अपग्रेड करने का मसला गरमाया
ज्वाली – अनिल छांगु
वर्ष 2016 में कांग्रेस कार्यकाल में अस्तित्व में आई नगर पंचायत ज्वाली को अब कांग्रेस कार्यकाल में ही नगर परिषद बनाने की मांग उठने लगी है। नगर परिषद बनने से करोड़ों रुपए का बजट उपलब्ध होगा तथा उस बजट से होने वाले विकास से ज्वाली की तस्वीर व तकदीर ही बदल जाएगी। जवाली वासियों का कहना है कि जो पंचायतें नगर पंचायत जवाली से बाहर हैं, उनको भी नगर पंचायत में शामिल करके नगर परिषद बनाई जा सकती है।
कांग्रेस सरकार ने ग्राम पंचायत ज्वाली, ढन, मतलाहड़, नरगाला, कैहरियां को जोडक़र नगर पंचायत बनाई थी तथा 9 वार्डों वाली इस नगर पंचायत के बनने से गरीबों को काफ ी लाभ हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के पक्के मकान बनाने का सपना साकार हुआ।
करीबन 800 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पास हुए हैं जिनमें से करीबन 400 मकान बन चुके हैं तथा अन्य का कार्य चल रहा है। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा ने नगर पंचायत ज्वाली से कुछ एरिया काटकर पंचायत बना दी जिससे लोगों को मायूसी हाथ लगी।
उस समय कांग्रेस ने दावा किया था कि जब भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो जो एरिया बाहर निकाला गया है उसको दोबारा नगर पंचायत में जोड़ा जाएगा तथा नपं को नगर परिषद बनवाया जाएगा। अब कांग्रेस की सरकार बनी है तो जनता को आस है कि कांग्रेस वादा पूरा करेगी।
सोलर लाइट और सीवरेज भी चाहिए
मौजूदा कांग्रेस सरकार के लिए नगर पंचायत ज्वाली में नियमित तौर पर सचिवए जेई व क्लर्क की नियुक्ति करवाना टेढ़ी खीर बना हुआ है। इसके अलावा नगर पंचायत में कच्ची गलियांए सीवरेज की व्यवस्था न होना, कैहरियां चौक में सार्वजनिक स्थल न होनाए पार्किंग स्थल न होना भी इम्तिहान ले रही हैं। लोगोंं ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि उनकी इस मांग पर शीघ्र अमल किया जाए।
भाजपाइयों का कांग्रेस पर तंज
नगर पंचायत ज्वाली के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद तिलक रपोत्रा, पूर्व पार्षद रवि कुमार, व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ राजिंदर सिंह, भाजपा नेता सुलक्षण शर्मा कौल, दिनेश, निखिल, नरदेव सिंह, आशीष इत्यादि ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता से बाहर थी तो नगर पंचायत जवाली को नगर परिषद बनाने की बात की जाती थी लेकिन कांग्रेस नेता तो नगर पंचायत में स्टाफ की नियुक्ति करवाने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं। नगर पंचायत को ही कांग्रेस चला लेती है तो यह भी बड़ी उपलब्धि होगी।