ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले गांब हरियां क्रेशेर के पास baba surgal enterprises में बारह फीट लंबे टेबल, शटरिंग का सामान तथा जनरेटर की डीजल टंकी भी चोरी हुई है। कंपनी के मालिक का कहना है कि तक़रीबन 2.5 लाख का सामान कंपनी से चोरी हुआ है।
जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक रजत कुमार सुपुत्र सुभाष ने बताया कि बुधवार या वीरवार मध्य रात्रि को यह घटना हुई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना ज्वाली में दर्ज कराई है और पुलिस ने कहा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जायेगा।
कंपनी के मालिक ने निश्चित कालीन तक इस चोरी के विषय में जानकारी देने वाले को अपनी तरफ से इकीस हजार रूपए का इनाम देने का भी कहा है। सूचना देने के लिए नीचे दिए गए नंबरों से संपर्क करे। 9625124002 – 9817319999