सिविल हास्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गुंजन शर्मा, सर्जरी स्पेशलिस्ट डा. ईशान, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. मीनू शर्मा ने संभाला कार्यभार
ज्वाली – अनिल छांगु
विस क्षेत्र ज्वाली के अधीन सिविल अस्पताल जवाली में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गुंजन शर्मा, सर्जरी स्पेशलिस्ट डा. ईशान मोहम्मद व मेडिकल स्पेशलिस्ट (एमडी) डा. मीनू शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है, जिससे अब ज्वाली की जनता को टांडा या नूरपुर अस्पताल में भटकने से निजात मिलेगी।
तीन विशेषज्ञ डाक्टरों के ज्वाइन करने से जवाली की जनता में खुशी की लहर है। सबसे ज्यादा राहत आंखों के मरीजों को मिलेगी, जिन्हें पहले आंखों से संबंधित उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज, सिविल अस्पताल नूरपुर या फिर जोनल अस्पताल धर्मशाला जाना पड़ता था, वहीं एमडी मेडिसिन की नियुक्ति से भी इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
सिविल अस्पताल में पिछले काफी समय से विशेषज्ञों की नियुक्ति किए जाने की मांग उठ रही थी, जिसके पूरा होने से जवाली की जनता में खुशी की लहर है तथा जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का आभार जताया है।
लोगों ने मांग उठाई है कि महिला रोग विशेषज्ञ व शिशु रोग विशेषज्ञ सहित रेडियोलॉजिस्ट व रेडियोग्राफर की नियुक्ति भी करवाई जाए, ताकि अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा भी मिल सके।
सिविल अस्पताल जवाली में कंप्यूटराइज्ड अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्स.रे मशीन है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट व रेडियोग्राफर न होने से धूल फांक रही हैं, जिनका जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
इसके साथ ही तीन करोड़ की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट को भी चालू करवाया जाए, ताकि इसका समुचित लाभ मिल सके।
एसएमओ डा. अमन दुआ के बोल
सिविल अस्पताल ज्वाली के एसएमओ डा. अमन दुआ ने पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल में अभी तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है और आने वाले समय में हड्डी रोग विशेषज्ञ व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी जल्द ही ज्वाइन कर सकते हैं।