--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर 

----Advertisement----

हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के युवा इस नशे की जद में आ रहे है। ताजा मामला जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट से सामने आया है, जहां तस्कर छात्र चिट्टा/हेरोइन बेचने की फिराक में है।

जिला पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास नशा तस्करों की गतिविधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि छात्रों को नशे से बचाया जा सके।

पुलिस थाना कंडाघाट की एक टीम ने दो युवकों को 8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करते हुए थाना कंडाघाट की पुलिस टीम द्वारा स्नेहल राणा (22) पुत्र कुलदीप सिंह राणा निवासी तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा व रजत बिष्ट पुत्र (26) सुरेश कुमार निवासी चौतडा तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी को 8 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने धारा 21,29 ND&PS Act के तहत पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजा गया है। इन आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले को लेकर जांच जारी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here