जेपी नड्डा का स्वागत करेगी कांगड़ा की खराब सड़के

--Advertisement--

कांगड़ा में दो महीने बाद भी दोमेला चौक के पास कार्य पूरा होने के बाबजूद नही पक्की हुई सड़क, आए दिंज दोपहिया वाहन स्वार हो रहे दुर्घटनाग्रस्त, कांगड़ा में दोमेला चौक के करीब पुली बनाने के बाद सड़क पक्की करना भुला विभाग।

कांगड़ा – राजीव जसवाल 

कांगड़ा के वार्ड नं 8 और 9 में बस स्टैंड कांगड़ा से दोमेला चौक तक नालियों के अंदर पानी एकत्रित होने की समस्या का समाधान नगर परिषद अध्यक्षा रेणु शर्मा ने उज्ज्वल हिमाचल में खबर लगने पर करवाया है ।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस कार्य के संदर्भ में सड़क खोदकर पुली भी बनाने का कार्य पूरा कर लिया है जिससे की पानी की उपयुक्त निकासी अब हो रही है तथा वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान भी हो चुका है। जिससे आसपास के दुकानदार व घरों में रहने वाले लोग काफी खुश हैं।

15 नवंबर को नगरपरिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा को इस समस्या के बारे में उज्जवल हिमाचल द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई थी जिसपर उन्होंने बताया था कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग का है इस बारे में उनसे बात कर इस समस्या का करवाएंगी।

इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 5 लाख की धनराशि का प्रयोग हुआ जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने खर्च करा। जबकि, नालियों के ऊपर जंगला लगाने का खर्च नगर परिषद द्वारा किया गया।

एक्सन कांगड़ा, पीडब्ल्यूडी विजय वर्मा और जेई देवेंद्र गुलेरिया का कहना है कि इस कार्य के पूरा हो जाने से दुकानों के बाहर बनी नालियों में जमा होने वाले गंदे पानी से लोगो को राहत मिली है।

इस समस्या से अक्सर दोमेला चौक के आसपास बने लोगो के घरों में नालियों का जमा गंदा पानी घुस रहा था। बारिश होने पर यह गंदगी की स्थिति और भी बुरी हो जाती थी।

कार्य को पूरा हुए 2 महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन फिर भी स्थान पर अब तक सड़क को पक्का नहीं की किया जा सका जिस कारण रात के अंधेरे पर कई दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

इस अत्यंत व्यस्त मार्ग पर हर रोज हजारों दो पहिया वाहन चालक गुजरते है जिनमे ज्यादातर महिलाएं, कॉलेज के छात्र, स्कूल के छात्र छात्राएं, बुजुर्ग दोपहिया वाहनों पर सवार होते है।

किसी भी विभाग की ओर से यहां पर रोड खराब होने का कोई भी साइन नहीं लगाया गया है जिससे अन्य स्थानों से आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को कई बार दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

रात के समय यह समस्या और विकराल हो जाती है जब सामने से कोई तेज रोशनी का बड़ा वाहन आता है तो दो पहिया वाहन चालकों को यह खराब रास्ता नजर नहीं आता इससे कई बार वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कल से 2 दिन के कांगडा दौरे पर आ रहे हैं।

अक्सर यह देखा जाता था कि किसी बड़े वीआईपी व्यक्ति के कांगड़ा आने पर सड़कों की स्थिति एकदम सही हो जाती थी लेकिन इस बार अबतक ऐसा देखने को नहीं मिला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र करें ठीक : केवल सिंह पठानियां

विधायक के निर्देश पर एनएचएआई ने किया सड़क सुधार...

चुराह में डोडनी के समीप हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

चम्बा भूषण गुरुंग चुराह उपमंडल में डोडनी के समीप एक...

गोरखा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाया भाई दूज का त्यौहार

चम्बा - भूषण गुरुंग चंबा के भटियात क्षेत्र के बकलोह...

कांगड़ा बाईपास पर अनियंत्रित होकर डंगे से टकराई वैन, दंपती की माैत, दो बच्चों को आईं चोटें

काँगड़ा - राजीव जस्वाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा बाईपास फोरलेन...