जिला परिषद सदस्य व युवा नेता मुनीष शर्मा ने प्रदेश सरकार पर गोपालपुर ब्लॉक की अनदेखी का लगाया आरोप

--Advertisement--

सरकाघाट/मंडी, नरेश कुमार

नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य व युवा नेता मुनीष शर्मा ने प्रदेश सरकार पर गोपालपुर ब्लॉक की अनदेखी का आरोप लगाया है। इस अनदेखी के खिलाफ उन्होंने सरकाघाट में अभियान शुरू कर दिया है। वह क्षेत्र की समस्याओं और मांगों के हल नहीं होने के लिए सभी पंचायतों में पहुंचकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वह लोगों को इस अनदेखी पर सरकार का ध्यान अकर्शित करने के लिए लोगों को उनके हकों के बारे में जागरुक कर रहे हैं। अब तक वह क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का दौरा कर चुके हैं।

इन पंचायतों में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 35-40 पंचायतों में पानी की किल्लत काफी गंभीर चुकी है। लोग पानी की बूंद- बूंद को तरसने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जल शक्ति विभाग की नौकरियों में भी गोपालपुर ब्लॉक के युवाओं की पूरी तरह अनदेखी की गई है। मुनीष शर्मा ने गोपालपुर ब्लॉक की अनदेखी के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

उन्होंने सरकाघाट से केंद्रीय विद्यालय को छीनने का मुद्दा भी जनता में प्राथमिकता से उठाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बल्ह के किसानों की उपजाऊ भूमि छीनकर छोटा हवाई अड्डा बनाना चाहती है, जबकि बिलासपुर, हमीरपुर जिला व सरकाघाट, धर्मपुर ब्लॉक के लोग चाहते हैं कि इस हवाई अड्डे का निर्माण खाली पड़ी भूमि में जाहू क्षेत्र में किया जाए।

यहां न तो लोगों का विस्थापन होगा न ही सरकार को ज्यादा मुआवजा देना पड़ेगा व बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण भी आसानी से हो सकता है। इस जन अभियान में मुनीष शर्मा गोपालपुर ब्लॉक को सूखाग्रस्त घोषित करने व किसानों को फसल का मुआवजा देने, गौसदनों के निर्माण के प्रति सरकार के उदासीन रवैये, सड़कों व बसों की सुविधा, बिजली की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठा रहे हैं।

गोपालपुर ब्लॉक के विकास में पूरी तरह ग्रहण लग चुका है व लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो चुका है। मुनीष शर्मा ने कहा कि वे लोगों की दुःख तकलीफ को सरकार व प्रशासन के समक्ष उठा रहे हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...