मंडी, नरेश कुमार
नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने सरकाघाट दौरे पर आए माननीय ग्रामीण विकास ,पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर को बेसहारा पशुओं की दयनीय स्थिति व किसानों की फसलों के नुकसान के मुद्दे पर अपना मांग पत्र सौंपा जिस पर माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया ।
गौरतलब है कि सरकाघाट इलाके में किसान इन पशुओं के कारण बहुत चिंतित हैं व कुछ इलाकों में तो किसान अपनी जमीन में फसल बोना ही छोड़ रहा है। इलाके में जितने भी गौ सदन हैं उनकी स्थिति भी खराब है व उनमें क्षमता से अधिक पशु रखे जा रहे हैं।
इन पशुओं के हमलों से कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं व सड़कों पर घूम रहे इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी वृद्धि देखी गई है। मुनीष शर्मा ने कहा कि वे लगातार किसानों के हित में आवाज उठा रहे हैं और उन्होंने डली गौ सदन की चारदीवारी के लिए अपनी जिला परिषद निधि से ₹400000 की धन राशि भी स्वीकृत की है।
मुनीष शर्मा ने मांग की है कि शीघ्र ही इन पशुओं के लिए जंगलों के साथ लगती हुई भूमि पर सेंचुरी क्षेत्र बनाए जाएं व बेसहारा पशुओं को वहां शिफ्ट किया जाएl