मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के करीब 4 हजार 700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी बीते 12 दिनों से हड़ताल पर हैं. पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे यह कर्मचारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मर्जर की मांग कर रहे हैं. इन कर्मचारियों का तर्क है कि यह लंबे वक्त से विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ऐसे में सरकार को अब अपने वादे के मुताबिक इनका मर्जर विभाग में कर देना चाहिए. जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के समर्थन में अब भारतीय जनता पार्टी विधायक व पंचायत प्रधान भी मैदान में आ गए हैं।
अध्यक्ष सदर जिप कैडर कर्मचारी संघ किशन शर्मा ने बताया कि पिछले दिन कैबिनेट बैठक से हमें सरकार से उम्मीद थी लेकिन सरकार ने हमारे पक्ष में कोई भी फैसला नहीं लिया उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह सरकार हमारी मांग को पुरा करेगी क्योंकि इस सरकार ने ओपीएस जैसे एतिहासिक को अमलीजामा पहनाया है ।