सोलन, जीवन वर्मा
आज पूर्व में रहे युवा कांग्रेस के सचिव व शिमला शहरी के वार्ड नंबर 13 के वार्ड अध्यक्ष व वर्तमान में जिला शिमला के कॉंग्रेस कमेटी शोसल मीडिया के कोऑर्डिनेटर जसपाल ठाकुर ने जिला सोलन के धरमपुर के दाडवा वार्ड नंबर 10 से जिला परिषद पद के उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन भरा। जिसके चलते युवाओं और बुजुर्गों में खासा जोश देखने को मिला।