जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड तथा भूस्खलन की घटनाओं से हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए सोमवार को अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल कुल्लू पहुंचा, उपायुक्त ने केंद्रीय दल को जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।

इस वर्ष मानसून के मौसम के दौरान जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड तथा भूस्खलन की घटनाओं से हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए सोमवार को अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल कुल्लू पहुंचा। चार सदस्यीय केंद्रीय दल ने सोमवार को एनएचपीसी भवन नगवाई में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर, जिले में इस मानसून मौसम में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।

इस दल में केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएस एवं पब्लिक, न्यायिक). पार्थसारथी, वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग के उप सचिव (एफसीडी) कंदर्प वी. पटेल,  ऊर्जा मंत्रालय के तहत सीईए के उप निदेशक करण सरीन तथा  ग्रामीण विकास मंत्रालय से अवर सचिव दीप शेखर सिंघल  शामिल हैं। यह दल अपने आकलन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगा।

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने केन्द्रीय दल का स्वागत करते हुए जिले में हुए नुक्सान के बारे में विस्तृत रूप में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी। केंद्रीय दल के सदस्यों ने जिला के सैंज, मनाली, बंजार, आनी, निरमंड सहित अन्य प्रभावित स्थलों में हुए नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने केंद्रीय दल को  जिले में  प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में अब तक किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया।

उपायुक्त ने दल को अवगत करते हुए कहा कि 25 जून 2025 को  बादल फटने/अचानक आई बाढ़/भारी वर्षा/भूस्खलन के कारण जिले में काफी क्षति हुई है। 24 और 25 जून, 2025 को जीवानाला, सैंज, शीलागढ़, गड़सा में बादल फटने से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे प्रभावित हुए, जिनमें फुटब्रिज, स्पैन, घाटी पुल और विभिन्न सड़कें शामिल हैं, जैसे बीईडी कॉलेज, शत रोपा के पास फुटओवर ब्रिज और बोरा सेरी की ओर गड़सा भेड़ फार्म के पास की सड़क को क्षति होने से  कुल्लू जिले में कुल 1091.95 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है।

कुल्लू उप-मंडल में  गड़सा घाटी, में  हुर्ला नाला, पंच नाला और मणिहार नाला (गड़सा घाटी) में भारी जल प्रवाह से 5 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई, 23 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित, एक छोटा फुट ब्रिज बलाधी में बह गया, गड़सा घाटी में अचानक आई बाढ़ के कारण मणिहार पुल ढह गया, जिसमें कुल 168.50 लाख रुपये नुकसान हुआ है।

बंजार उपमंडल में बादल फटना जीवा नाला, रैला बिहाल, तहसील सैंज 3 व्यक्ति लापता (1 शव बरामद), 5 घर, 1 गौशाला, 1 दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है और होरनगाड़, तहसील बंजार में 1 छोटा पुल (बंजार से बाथड़), 2 वाहन, 1 घराट 3 सड़कें,18 भेड़ें, 11 गाय, 2 बैल,12 सड़कें,33 जल योजनाएँ क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा ग्राम रायला (सियुंड) सैंज में 1 छोटा लकड़ी का फुटब्रिज बहने से कुल 761.35 लाख रुपये नुकसान हुआ है।

मनाली उप-मंडल में अचानक आई बाढ़  से मनाली में बाहंग  और सोलंगनाला  से अटल टनल  रोड पर पहली हिम गैलरी के पास 4 दुकानें, 1 अस्थायी छोटा लकड़ी का पुल, 33 जलापूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से  कुल  71.10 लाख रुपये नुकसान हुआ है।

विभिन्न विभागों द्वारा कुल 3816.55 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। लोक निर्माण 6th सर्कल कुल्लू 1347.92 लाख रुपये तथा लोक निर्माण सर्कल निरमंड 348.00 लाख रुपये, जल शक्ति विभाग, कुल्लू 1865.80 लाख रुपये, विद्युत बोर्ड 66.48 लाख रुपये, बागवानी विभाग 86.51 लाख रुपये, विभाग कृषि: 26.40 लाख रुपये, प्रारंभिक शिक्षा 16.70 लाख रुपये, उच्च शिक्षा विभाग को 58.74 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

बैठक में जानकारी दी गई कि एनएचपीसी -3 परियोजना द्वारा मौद्रिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। एचपीसीएल की नुकसान की अनुमानित राशि 15 करोड़ रुपये है। परियोजना को क्षति से पूरी तरह से बहाल होने में 2-3 महीने लगेंगे।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, जिला राजस्व अधिकारी डा गणेश, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...