काँगड़ा-राजीव जस्वाल
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने एडीसी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बेरोजगारी की समस्या झेल रहे युवाओं की परेशानी से राष्ट्रपति को अवगत करवाया है। आप ने आरोप लगाया है कि जो वायदा बेरोजगारों को लेकर प्रदेश की भाजपा ने किया था वह अभी तक भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया है।
आम आदमी पार्टी युवा इकाई के अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल ने बताया कि एक आंकड़े के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 13 से 14 लाख है। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में युवाओं से वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार देगी।
भाजपा को सत्तासीन हुए चार साल बीत गए हैं पर युवाओं की स्थिति और बेरोजगारी की समस्या जस की तस है। इस लिए प्रदेश सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह अपने रोजगार देने वाले वादे को पूरा करें। कोरोना महामारी के दौरान लाखों नौकरियां गई। इनमें से कई हजार प्रदेश के वो नौजवान थे जो प्रदेश के बाहर अपनी जीविका कमा रहे थे।
नौकरी जाने के बाद भाजपा सरकार ने उनको आश्वासन दिया कि युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी देने की व्यवस्था की जाएगी। इस एलान को लेकर कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया है। हिमाचल सरकार की नीति है कि प्रदेश की नौकरियों में 70 प्रतिशत भागीदारी प्रदेश के युवाओं की रहेगी पर य नीति सिर्फ कागजों में ही रह गई है जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। इसलिए राष्ट्रपति से आग्रह है कि सरकार को दिशा निर्देश दिए जाएं ताकि बेरोजगारी कम हो सके व बेरोजगारों को रोजगार मिले।