जिला कांगड़ा में खाद्य पदार्थों के दाम तय, 20 रुपए में अचार सहित मिलेगा स्टफ परांठा, 80 रूपए में भरपेट खाना

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन के आदेश 1977 के खंड-3 (1)(ई) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कांगड़ा में आवश्यक वस्तुओं के परचून विक्रय मूल्य समस्त करों सहित निर्धारित किए हैं।

जिला कांगड़ा का कोई भी व्यापारी तथा निर्माता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य उपभोक्ताओं से नहीं ले सकता है। यदि कोई भी अधिक वसूली करता हुआ पाया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चावल प्रति प्लेट 50 रुपए 

उन्होंने होटलों/ढाबों में परोसा जाने वाला खाना, सब्जियों जिसमें पूरी खुराक दाल सब्जी एवं चावल/चपाती प्रति खुराक 80 रुपए, दाल फ्राई प्रति प्लेट 60 रुपए, मटर-पनीर एवं पालक-पनीर प्रति प्लेट 80/90 रुपए।

चिकन करी प्रति प्लेट 80 रुपए, मीट पका हुआ प्रति प्लेट 120 रुपए, तवा चपाती 5 रुपए, चाय 10 रुपए, तन्दूरी चपाती 7 रुपए, परांठा भरा हुआ अचार सहित 20 रुपए, दो पूरी/भटूरा चने दही सहित प्रति प्लेट 50 रुपए, चावल 50 रुपए प्रति प्लेट, साधारण दाल 40 रुपए प्रति प्लेट तथा स्पैशल सब्जी 70 रुपए प्रति प्लेट निर्धारित किए हैं।

मुर्गा 150 रुपए प्रति किलोग्राम

इसी प्रकार मीट बकरा, मेंढा प्रति किलोग्राम 500 रुपए, मुर्गा ब्रायलर, ड्रैस्ड प्रति किलोग्राम 200 रुपए, मीट सूअर प्रति किलोग्राम 250 रुपए, मछली कच्ची 200 रुपए प्रति किलोग्राम तथा मछली तली हुई 280 रुपए प्रति किलोग्राम तथा जिंदा मुर्गा 150 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।

पनीर 300 रुपए किलो

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि हलवाइयों/ग्वालों द्वारा बेचा जाने वाला कच्चा दूध प्रति लीटर 55 रुपए, उबला हुआ दूध 57 रुपए प्रति लीटर, पैकेट दूध सभी ब्रांड का अंकित मूल्य पर तथा दही प्रति किलोग्राम 80 रुपए। इसी प्रकार पनीर खुला दूसरे राज्यों से आयातित तथा स्थानीय पनीर प्रति किलोग्राम 300 रुपए बेचा जाएगा।

12 रुपए का मिलेगा समाेसा

इसके अलावा समोसा 12 रुपए, चौमिन वैज 60 रुपए प्रति प्लेट तथा 35 रुपए हाफ प्लेट, चौमिन नॉन वैज 70 रुपए प्रति प्लेट तथा 40 रुपए हाफ प्लेट, थुपका वैज 60 रुपए प्रति प्लेट तथा 40 रुपए हाफ प्लेट, थुपका नॉन वैज 70 रुपए प्रति प्लेट तथा 50 रुपए हाफ प्लेट, मोमो वैज 70 रुपए प्रति प्लेट तथा 40 रुपए हाफ प्लेट, मोमो नॉन वैज 100 रुपए प्रति प्लेट तथा 55 रुपए हाफ प्लेट बेचा जाएगा।

रेट लिस्ट लगाएं दुकानदार

डीसी ने बताया कि सभी परचून दुकानदारों, होटल, ढाबा मालिक एवं मीट तथा मछली विक्रेताओं से अपने-अपने व्यापारिक परिसरों के बाहर ग्राहक की जानकारी हेतु रेट लिस्ट जोकि हिन्दी भाषा में स्पष्ट रूप से लिखी हो तथा दुकानदार द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित हो, को लगाने के निर्देश दिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...