ज्वाली – अनिल छांगू
नगर पंचायत ज्वाली द्वारा जनता पर थोपे जा रहे भारी-भरकम टैक्सों को लेकर नगर पंचायत वासियों में रोष पनपना शुरू हो गया है तथा लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर पंचायत के वार्ड नं-दो के बाशिंदों ने पूर्व बीडीसी चेयरमैन भीखम सिंह पगडोत्रा की अध्यक्षता में जोगिंदर हाल मकड़ाहन में बैठक की जिसमें वार्ड के काफी लोगों ने शिरकत की।
भीखम सिंह पगडोत्रा सहित लोगों ने कहा कि नगर पंचायत जवाली द्वारा नगर वासियों पर सफाई की एवज में टैक्स, हाउस टैक्स, बिजली व पानी के दोगुने बिल वसूल किए जा रहे हैं। भीखम सिंह पगडोत्रा व लोगों ने कहा कि हमारे वार्ड में शहरी निगम की कोई भी सुविधा नहीं है तथा बिना सुविधा उपलब्ध करवाए ही नगर पंचयात द्वारा मनमर्जी से ही टैक्स लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में अधिकतर लोग गरीब व बेरोजगार हैं तथा टैक्स देने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड को जबरदस्ती ही नगर पंचायत में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड को नगर पंचायत से बाहर निकाला जाए और अगर हमारे वार्ड को बाहर नहीं निकाला गया तो आने वाले लोकसभा चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरित प्रस्ताव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शहरी विकास मंत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, जिलाधीश कांगड़ा को भेजा जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विशंभर सिंह पगडोत्रा, चैन सिंह, मंगल सिंह पगडोत्रा, गोगी पठानिया, दिलबाग सिंह, पूर्ण सिंह पगडोत्रा, राजिंदर सिंह पगडोत्रा, प्रकाश, उत्तम सिंह पगडोत्रा, सुभाष पठानिया, हरबंस सिंह, अखिल, विक्रम पगडोत्रा, रजनीश, शाम पगडोत्रा, रविंद्र सिंह पगडोत्रा, विजेंदर सिंह, गौरव गुलेरिया, अमित सिंह, तरुण शर्मा, रक्षपाल शर्मा, राकेश पगडोत्रा, राकेश पठानिया इत्यादि मौजूद रहे।