ज़िला चम्बा के लोक कलाकारों को नहीं देना होगा बार-बार ऑडिशन, जाने क्यों ?

--Advertisement--

5 फरवरी, 2025 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में होगा पंजीकरण, पंजीकरण के पश्चात कलाकारों को नहीं देना होगा बार-बार ऑडिशन, अधिक जानकारी के लिए 01899-222752 और 9817575279 पर  करें संपर्क

चम्बा – भूषण गुरुंग

भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में लोक कलाकारों का पंजीकरण तथा श्रेणीकरण किया जा रहा है। ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते बताया कि ज़िला चंबा से संबंधित लोक कलाकारों के पंजीकरण तथा श्रेणीकरण के जारी अभियान की निरंतरता में 5 फरवरी, 2025 तक समस्त लोक कलाकार  अपना पंजीकरण विभाग के रंगमहल स्थित कार्यालय में करवा सकते हैं।

तुकेश शर्मा ने बताया कि लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन, लुप्त हो रही या हो चुकी पुरातन मौलिक सांस्कृतिक परम्पराओं को पुनर्जीवित करने तथा लोक कलाकारों को यथासमय मंच प्रदान करने के लिए यह पंजीकरण अभियान आरंभ किया गया है।

साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा हासिल की गई नई उपलब्धि या किसी प्रतिष्ठित संस्था-विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र को भी पंजीकृत करवा सकते हैं। पंजीकरण और श्रेणीकरण से कलाकारों को आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों, उत्सवों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मंच उपलब्ध होने में सुविधा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पंजीकृत कलाकारों की सूची उनके ग्रेड सहित विभागीय वेबसाइट पर अपलोड होगी। इससे पंजीकृत कलाकारों को बार-बार ऑडिशन की प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना होगा। उन्होंने आगे बताया कि लोक कलाकारों के पंजीकरण के उपरांत विभाग द्वारा गठित समिति फरवरी माह में सभी कलाकारों का श्रेणीकरण करेगी।

ज़िला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम  (8 बजे से 10 बजे) में सात बार, राष्ट्रीय स्तर के मेलों में पांच बार तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेले में तीन बार प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आइडल, सारेगामा आदि में विजेता या उप विजेता, यूथ फेस्टिवल में विजेता या उपविजेता, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीन बार भाग लेने वाले म्यूजिकल ग्रुप या सांस्कृतिक दल संबंधित मेला अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र तथा रेडियो और दूरदर्शन या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विभाग से चयन प्रक्रिया में श्रेणीबद्ध कलाकार पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी सहित विभाग के रंग महल स्थित कार्यालय में अपना पंजीकरण तथा श्रेणीकरण करवा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222752 और 9817575279 पर संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कोटला पुल पर खुल गए चलती HRTC बस के टायर

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट  हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों...

कब्रिस्तान के पास मिली मंडी के 24 साल के युवक की लाश, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में...

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का प्रदर्शन, प्रबंधन व सरकार को दिया अल्टीमेटम

शिमला - नितिश पठानियां एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से 65...

पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर...