नूरपूर – स्वर्ण राणा
एसपी नूरपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस जिला में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने जसुर में एक युवक से 5.89 ग्राम चिट्टा वरामद किया है।
जानकारी देते हुए एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल निवासी नागाबाड़ी तहसील नूरपूर से 5.89 ग्राम चिट्टा वरामद किया है। जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर थाना नूरपूर में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।