देहरा – शिव गुलेरिया
दौलतपुर चौक-तलवाड़ा-मुकेरियां रेल लाइन का काम अब मुख्य परियोजना प्रबंधक निर्माण उत्तर रेलवे चंडीगढ़ देखेंगे काम परन्तु प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार की विफलता के कारण जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के उद्योगिक क्षेत्र सँसारपुर टेरेस को रेलवे ट्रैक से वंचित होना पड़ रहा है ।
यह बयान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव राजिन्दर शर्मा द्वारा जारी प्रेस वार्ता में कही तथा भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी खड़े किए गए ।
उन्होंने अपने ब्यान में कहा कि लगातार पिछले 10 वर्षों से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को अपने मौलिक सुविधाओं से दरकिनार होना पड़ रहा है ।
जसवां परागपुर का मौजूदा विधायक प्रदेश में उद्योगिक मंत्री है और सँसारपुर टेरेस में कई तरह के छोटे व बड़े उद्योग स्थापित हैं लेकिन देखने मे आ रहा है कि उक्त क्षेत्र को रेलवे लाइन से वंचित रखा जा रहा है ।
रेलवे लाइन तलवाड़ा पंजाब से होते हुए दौलतपुर से जोड़ी जा रही है जिसका कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है । राजिन्दर शर्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार जिसमें स्थानीय विधायक प्रदेश में केबीनेट पद पर व भाजपा के प्रदेश के इसी लोकसभा क्षेत्र का सांसद केंद्र में कैबिनेट मंत्री के होते हुए इस तरह जसवां परागपुर के इंडस्ट्री एरिया को रेलवे लाइन से दरकिनार किया जाना बड़ा ही चिन्तनय है ।
मौजूदा विधायक द्वारा बतौर इंडस्ट्री मंत्री के होते हुए कोई भी नया उधोग नहीं स्थापित किया गया बल्कि जो उधोग चालू हालत में हैं उनको बन्द करने की कगार पर खड़ा कर दिया गया है ।
उलेख है कि सँसारपुर टेरेस तक बीबीएमबी की पुरानी रेलवे लाइन की सरकारी जमीन भी खाली पड़ी है अतः सँसारपुर टेरेस तक रेलवे लाइन न लाना भाजपा सरकार की कथनी व करनी को प्रदर्शित करता है ।
राजिन्दर शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री एरिया में रेलवे लाइन व स्टेशन बनना अति महत्वपूर्ण है जिसके कारण इडस्ट्री को कच्चा माल व माल ढुलाई में सुविधा होती है ।
उन्होंने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि दोनों उपरोक्त्त विधानसभा व लोकसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा सरकार के प्रदेश में केंद्र में कैबिनेट मंत्री पद का आनंद उठा रहे हैं और विकास के नाम पर सोए पड़े हैं ।
शर्मा ने कहा कि यदि पूर्व की भांति यदि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव होता रहा तो प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आएंगे । और इस नालायकी व भेदभाव का जवाब जनता आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में देगी ।