चम्बा, भूषण गुरुंग
जिला मुख्यालय के जवाहर नवोदय विद्यालय के दर्जनों बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिला भर में लोगों में चिंता है। उधर प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटोनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विगत रोज के पैंडिंग 191 सैंपलों की आज अाई जांच रिपोर्ट में जिला के 66 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं इनमें से 47 विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल से हैं ।
इसको देखते हुए एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने पूरे नवोदय विद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन जबकि इसके साथ लगते 100 मीटर के दायरे के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी तौर पर आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह की ओर से जारी किए संदर्भ के पत्र में आशंका जताई है कि स्कूल के संक्रमित ओं के बड़े आंकड़े को देखते हुए अगर समय रहते बंदीशें लागू नहीं की जाती तो यह क्षेत्र जिले में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट भी बन सकता है जिसके चलते अब स्कूल के पूरे क्षेत्र को जहां कंटेनमेंट जोन तो वह इसके साथ लगती क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
उधर इस संदर्भ में जब एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि नवोदय स्कूल के 47 विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तो वहीं इसके साथ लगते 100 मीटर के दायरे के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोरोना मापदंडों का पालन करें ताकि इस के संक्रमण के प्रसार को काबू में किया जा सके।