लंज/कांगड़ा, निजी संवाददाता
आज लंज में जय शंकर टेक्सी अपरेटर लंज द्वारा देवभूमि टेक्सी एसोसिएशन के एक दिन की हडताल का सर्मथन करते हुए सरकार के टेक्स वडाने की निति का विरोध किया ।
टेक्सी अपरेटर लंज के मेंवरों में अजय वर्धन, विक्रम पटियाल, विनोद कुमार, चेन सिंह, खेमराज, मंगल सिंह, अंशुल कुमार,गुलशन कुमार, नरिंदर शर्मा,कमल कृष्ण,ठाण सिंह,संदीप कुमार, हरवंस लाल का कहना है कि सरकार ने पूरे देश में एक कर की व्यवस्था लागू करके टेक्सी चलाने वालों की कमर तोकर रख दी है ।
टेक्सी अपरेटर वालों का कहना है कि सरकार निजि वाहन चालकों को रोकने की बजाए जो पहले ही टेक्स देकर वाहन चला रहे है उनको प्रताडित कर रही है जो कि गलत वात है।
जिसका टेक्सी चालक पूरजोर विरोध करते है, टेक्सी चालकों का तर्क है कि पहले निजि वाहन चालकों के विरूध ठोस निति वनानी चाहिए व वाहर जाने वाले वाहनों को रोजाना टेक्स निति वनानी चाहिए क्योंकि हर रोज वाहर की सवारी नहीं मिल पाती है तो एक साथ टेक्स कैसे दे पाएंगे।