जयराम बोले, जो 1500 देने की गारंटी देकर सत्ता में आए, अब जनता से वसूल रहे 10-10 रुपए

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

भाजपा जिला महासू की एक बैठक का आयोजन शनिवार को ठियोग में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि केंद्र में देश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत एवं निर्णायक नेतृत्व है।

यूपीए के 10 साल के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान नहीं मिला था पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अद्भुत सम्मान मिला है। यूपीए के समय भारत की अर्थव्यवस्था 11वे स्थान पर थी और अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है, हमने कभी इस बारे में कल्पना भी नहीं की थी।

नरेंद्र मोदी के शासनकाल में तीन तलाक, धारा 370 समाप्त हुई और राम मंदिर निर्माण का हम सब का 500 साल का सपना पूरा हुआ। जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू को सुख की अनुभूति तब होती है जब वह कोई चलती हुई जन कल्याणकारी योजना बंद करते हैं और यह कहते हैं कि मैं वह करूंगा जो करना है।

वर्तमान कांग्रेस सरकार आने वाले समय में काम रोकने के लिए जानी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव हो जाए तो भाजपा को एक प्रचंड बहुमत मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केवल टैक्स लगाने पर जोर दिया है। सरकारी बसों के किराए तो कई गुना बढ़ा दिए। अब स्वास्थ्य जांच की पर्ची के भी प्रदेश में 10 रु लिए जाएंगे जो कि नि:शुल्क थी।

उनके स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि हमने यह शुल्क इसलिए लगाया है की पर्ची गुम न हो जाए। अरे हिमाचल प्रदेश में तो चार-चार महीने तक सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड की डेट नहीं मिलती है और अब तो आप रोबोटिक सर्जरी की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आज भी सरकार द्वारा किए गए वादों का इंतजार कर रही है। अब तो ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह यूपीएस की बात हो रही है और महिलाओं को 1500 रु देने के बजाय उनसे 10-20 रुपए वसूल रहे हैं।

ये रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वक्ता के रूप से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता बलबीर वर्मा, चेतन बरागटा, प्रत्याशी अजय श्याम, शशि बाला, कौल नेगी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा और 13 मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...