धर्मशाला – राजीव जस्वाल
सरवीन चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास को गति दे रहे हैं। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास सरकार की और से किया जा रहा है।
इससे पहले सरवीन चौधरी ने शहीद स्मारक धर्मशाला में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस मैदान पहुंत कर पुलिस, गृहरक्षक व एनसीसी, एनएसएस व विद्यार्थियों की टुकड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली व ध्वजारोहण किया।
उन्होंने इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों व कलाकारों की भी सराहना की।
विशाल नैहरिया ने सराही प्रतिभा व प्रस्तुतियां
विधायक विशाल नैहरिया ने कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सरस्वती स्वर संगण के कलाकर पूनम, लक्षिता, रितिका, शगुन, शिवानी, भूमिका, शिल्पा, दिक्षा, रिया, गरिमा, ज्योति, चिनमे, सन्नी, सुशील, अमृत धीमान आदि ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
प्रस्तुति कांगड़ी लोग नृत्य को विधायक ने भी खूब सराहा और विधायक विशाल नैहरिया ने मंच से उतरकर कलाकारों के बीच जाकर उनकी प्रतिभा व प्रस्तुति की सराहना की।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक विशाल नैहरिया, जिलाधीश कांगड़ा डा. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।