शिमला – नितिश पठानियां
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के हमीरपुर जिले से पड़ोसी राज्य पंजाब जाने वाले बस रूट सस्पेंड कर दिए गए हैं। एचआरटीसी हेडक्वार्टर की तरफ से गुरुवार रात को निर्देश जारी होने के बाद इन बस रूट का स्थगित किया गया है, जिसमें अमृतसर, जालंधर, पठानकोट और कटड़ा जाने वाली बसों को अगले आदेशों तक बंद किया गया है।
शुक्रवार को कटड़ा जा रही निगम की बस को कांगड़ा के जसूर में ही रोक दिया गया है। इसके साथ ही जालंधर, अमृतसर और पठानकोट के लिए जा रही बसों को भी वहीं पर रोक दिया गया है। हमीरपुर एचआरटीसी मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कर्मचारियों को भी आगाह कर दिया गया है।
बसों के रूट स्थगित किए गए:DM
हमीरपुर जिला में एचआरटीसी के डिवीजन मैनेजर राजकुमार पाठक ने बताया कि युद्ध जैसे हालात के बीच निर्देश प्राप्त होने के बाद बसों के रूट स्थगित किए गए हैं। उन्होने बताया कि अमृतसर, जालंधर, पठानकोट व कटड़ा के रूट स्थगित किए गए हैं और कटड़ा जा रही बस को जसूर में रोका गया है।
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के करीब छह रूट प्रभावित हुए हैं, जबकि डिवीजन के 12 बस रूट स्थगित कर दिए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन रूट्स को स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं, इसलिए एहतियात बरती जा रही है।
सुनिश्चित किया गया है कि एचआरटीसी बसों को संवेदनशील राज्यों में न भेजा जाए। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बसों के रूट स्थगित किए गए हैं। गौरतलब है कि हमीरपुर एचआरटीसी डिवीजन में हमीरपुर, बिलासपुर, देहरा, ऊना, संसारपुर टेरेस, नालागढ, डिपो आते है, जिनमें से एचआरटीसी की सेवाएं अगले आदेश के लिए बाधित की गई है।
सीएम कर रहे डीसी से मीटिंग
शिमला में मीडिया से बातचीत में सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि किस तरह की कार्रवाई की गई है। भारत ने केवल आतंकियों और आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि किन्नौर की सीमा चीन बॉर्डर से लगती है, लेकिन आज तक किसी भी तरह की घटना नहीं घाटी है। उम्मीद है आगे भी शांति बनी रहेगी। हिमाचल में आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा लगातार की जा रही है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि तीन दिन छुट्टी है और सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में तीन बाद स्कूलों को लेकर फैसला लेंगे। केवल ऊना जिले में शुक्रवार को स्कूल बंद किए गए थे। उधर, सीएम सुक्खू प्रदेश के हर जिले के डीसी और एसपी से मीटिंग कर रहे हैं।
हिमाचली विद्यार्थियों की सुरक्षित वापिसी के लिए निर्देश
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर, जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस लाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 103 छात्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ रहे तनाव के दृष्टिगत इनके परिजन अत्यंत चिंतित हैं और बच्चों की सुरक्षित वापिसी की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा और कुशलता राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में हरसम्भव कदम उठाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और छात्रों की सुरक्षित वापिसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।