जम्मू-कश्मीर, व्यूरो रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिला के हीरानगर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बुधवार को एक घुसपैठिए को मार गिराया और 135 करोड़ रुपए की हेरोइन की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार तड़के सतर्क जवानों ने कठुआ सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और करीब 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद चेतावनी दी। पाकिस्तानी तस्कर तब भी नहीं लौटे, तो उन पर गोलियां चलाई गईं।
गोलीबारी में एक तस्कर मारा गया और बाकी फरार हो गए। इलाके की तलाशी के दौरान बाड़ के पास हेरोइन के 27 पैकेट पाए गए। प्रवक्ता ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 135 करोड़ रुपए है।