नई दिल्ली – नवीन गुलेरिया
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व रेल मंत्री और दिग्गज राजनीतिज्ञ लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर की गई है। यह रेड लालू प्रसाद यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर की गई है।
राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से लंबी पूछताछ के बाद की गई छापेमारी से हडक़ंप मच गया है। इससे पहले सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की धर्मपत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।
बता दें कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने कई लोगों को रेल विभाग में नौकरी दिलाई थी, लेकिन इसकी एवज में उन्होंने कई लोगों से जमीन अपने नाम करवा ली थी। अब 15 मार्च को लालू, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को अदालत में पेश होना है।