सिरमौर- नरेश कुमार राधे
क्षेत्र में बीते कुछ घंटों में दो दर्दनाक दुर्घटनाएं हुई है। शिलाई थाना क्षेत्र के तहत जंगल की आग बुझाते एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
दूसरी घटना पांवटा साहिब के एक स्टोन क्रेशर पर पेश आई। यहां एक मजदूर का हाथ स्टोन क्रशर की कन्वेयर बेल्ट में उलझ गया और उसकी बाजू शरीर से अलग हो गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जंगल की आग सिर्फ जंगली जानवरों और वनस्पतियों के लिए ही जानलेवा नहीं होती बल्कि यह इंसानों की जान ले लेती है। शिलाई क्षेत्र के मिर्धा गांव के समीप ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है यहां जंगल के एक हिस्से में आग भड़क गई थी, तेज हवाओं के साथ आग निजी भूमि के समीप पहुंच रही थी।
ऐसे में गांव के निवासी ने आग बुझाने का प्रयास किया आग नहीं बल्कि खुद ही जंगल की आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने इस संबंध में सिलाई पुलिस को सूचित किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना पांवटा साहिब के रामपुर घाट में स्थित स्टोन क्रेशर पर सामने आई है। यहां क्रशर की कन्वेयर बेल्ट से पत्थर हटाते हुए एक मजदूर का हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे मजदूर कन्वेयर बेल्ट में उलझ गया और उसका हाथ शरीर से अलग हो गया।
इस दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश उरांव के रूप में हुई है। प्रकाश झारखंड के स्थायी निवासी था।
घटना के बाद डीएसपी वीर बहादुर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।