रिवालसर – अजय सूर्या
रिवालसर के राज्य स्तरीय छेश्चू मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी गाने सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ी गाने इनहा छोरूआं जो देआं समझाई, बाटा जांदे सीटी मारदे से की , साहेबा री ऐ बीबीए ने मुख्य अतिथि सहित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले के दूसरे दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बीरबल किन्नौरी, फैजल खान, अनिल सुर्यवंशी व रोजी शर्मा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।