छुट्टी आ रहे सैनिक शगुन कपूर को लाने जा रहे थे परिवार के सदस्‍य, रास्‍ते में मिली मौत की खबर

--Advertisement--

नगरोटा बगवां, राजीव जसबाल

बेटे मां के साथ पापा के घर आने का इंतजार कर रहे थे। घर में खुशी का माहौल था लेकिन सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पूरा परिवार सदमे में डूब गया है। रामबन के समीप सड़क दुर्घटना में हटवास निवासी 41 वर्षीय शगुन कुमार की मौत हो गई।

 

शगुन सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल थे और घर छुट्टी आ रहे थे। शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू तक की फ्लाइट छूटने के बाद शनिवार को शगुन कुमार जम्मू तक कुछ लोगों के साथ मिलकर इनोवा गाड़ी में आ रहे थे।

स्वजन हटवास से जम्मू के लिए अपनी गाड़ी लेकर रवाना हुए थे, ताकि शगुन को जम्मू से घर लाया जा सके। लखनपुर में हादसे की सूचना मिलते ही स्वजन निराश होकर घर लौट आए। शगुन श्रीनगर में सेवाएं दे रहे थे। सड़क दुर्घटना में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे की सूचना मिलते ही हटवास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। पंचायत के पूर्व प्रधान प्रेम राणा तथा स्वरूप चौहान ने पीडि़त परिवार के घर जाकर ढांढस बंधाया। गांव के अन्य लोग भी पीडि़त परिवार के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। शगुन के परिवार में पिता जगदीश चंद, मां कृष्णा देवी के अलावा पत्नी व दो बेटे शामिल हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...