फतेहपुर- अनिल शर्मा
उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत आते लिट्ल एंजल्स स्कूल लोहारा के छात्रों ने महाराणा प्रताप झील वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का एक दिन का भर्मण किया। जिसमें नॉवीं कक्षा के छात्रों ने झील में आने बाले प्रवासी पक्षियों व पौंग डैम के वारे में जाना ।
जानकारी देते स्कूल के छात्र एमडी सोनारदी व कृतिका ठाकुर ने बताया कि यह एक दिन का भर्मण कार्यक्रम था। जिसमें प्रवासी पक्षियों व पौंग डैम की स्थापना के बारे में जानना था। उसी के तहत रविवार को नवम कक्षा के छात्र यहां इकट्ठे हुए।
वहीं भर्मण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते स्कूल अध्यापिका इंदू जम्वाल ने बताया कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी एक शैक्षणिक भर्मण का कार्यक्रम बनाया गया। जिसमें बच्चों को मध्य एशिया से आने बाले प्रवासी पक्षियों व पौंग डैम के निर्माण व इस डैम से किस किस राज्य को लाभ मिला की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पिछले दो बर्ष ऐसा कोई भी भर्मण कार्यक्रम नहीं हो पाया था लेकिन जैसे ही इस बर्ष करोना से थोड़ी छूट मिली तो बच्चों को यहां लाया गया। जिसमें बच्चों को बार हेडेडबतख , रेड पोचार्ड डक के साथ सारस व अन्य प्रजातियों के पक्षियों की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर नवम कक्षा के छात्रों के साथ अन्य मौजूद रहे।