नेरचौक – अजय सूर्या
बल्ह विधानसभा के छातडु पंचायत में बाबा नारसिह मंदिर में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल के पहलवानों ने भाग लिया। पुरूषों के अलावा इस दगंल में महिलाओं ने भी भाग लिया।
बाबा नारसिह मंदिर में यह दंगल को तीन साल हो गए। इस दगंल में पुर्व प्रधान बलराज चौधरी और उपप्रधान हेत राम मुख्य अतिथि रहे ।
दंगल कमेटी सदस्य नीकु राम , नाग राम ने मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान बलराज चौधरी को साफा बांध कर सम्मानित किया। इस दगंल में विजेता जयदेव को साफा और गदा देकर सम्मानित किया दंगल विजेता को कमेटी की ओर से 5100 रूपये और उपविजेता को 4100 रूपये दिए नगद पुरस्कार राशि दी गई ।
ये रहे उपस्थित
दंगल में दूर दूर से आए लोगों ने इस दगंल से पुरा मनोरंजन किया। मेला कमेटी सदस्य नीकु राम, नाग राम, सुखीया , परमा , हेत राम , श्याम लाल , शम्भू राम , करण , मनोज कुमार , भकला , कृष्ण और गई गणमान्य लोग मौजूद रहे।