नूरपुर – स्वर्ण राणा
पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस ने 8.05 ग्राम चिट्टा व नकदी सहित महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छन्नी गांव में एक घर से नशा तस्करी की जाती है। पुलिस टीम ने उक्त घर में छापेमारी की तो 8.05 ग्राम चिट्टा व 21 हजार 530 रुपए नकदी बरामद की।
पुलिस ने राज कुमारी पत्नी स्वर्गीय सुरजन सिंह, निवासी छन्नी तथा उसके भांजे शिव कुमार पुत्र जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा व डमटाल में पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। एसपी के अनुसार वर्ष 2009 में महिला को 6.5 लीटर लाहन सहित इंदौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो वहीं वर्ष 2015 में उससे 5.97 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया था।
इसके अलावा वर्ष 2020 में डमटाल पुलिस ने 259 ग्राम चिट्टा व 1091 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इस वर्ष 30 अप्रैल को भी 6.78 ग्राम चिट्टे सहित आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं जबकि कुछ में वह जमानत पर है।