चोवाड़ी, भूषण गुरुंग
आज चोवाड़ी के सिविल हॉस्पिटल मे डॉ दविंदर कुमार के अगुवाई मे लगभग 70 लोगो को कोविड सील्ड के इन्जेक्शन लगाए गए। जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ पर 3 माह से हर रोज 45 से अधिक उम्र के लोगो को टीका करण किया जा रहा है। तीन माह पहले इसी हॉस्पिटल से कोविड सील्ड इंजेक्शन की शरुआत की गई थी। और आगे भी चलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक सैकड़ो लोग इस इंजेक्शन का लाभ उठा चुके है। डॉ देविंदर ने लोगो सेअपील किया है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोग इस टिक्का करण का हिस्सा बने । इस इंजेक्शन को लगाने से कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही है।और ये इंजेक्शन बिलकुल सेफ है। उन्होंने बताया कि बेझिजक होकर इस टिक्का करण के इस उत्सब का लाभ उठाये। मास्क दो गज की दूरी,और हाथ धोने के बाद सैंनिटाईजर का जरूर इस्तेमाल करे।और सोशल डिस्टनसिंग का पालन ज़रूर करे।