व्यूरो, रिपोर्ट
राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर धारकांशी में स्थित पटियाल ढाबा पर गोल्ड थीफ गैंग ने सेंध लगाकर जेवरों सहित नकद कैश को उड़ा लिया। घटना वाले दिन घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे और जब वह वापिस लौटे तो दरवाजे सहित अलमारियों पर ताले तो वैसे ही लटके हुए थे लेकिन अंदर से कीमती सामान गायब था।
घरवालों की माने तो संदूक में लाखों रु के जेवरों संग करीब 5 लाख रु नकद कैश मौजूद था जोकि शादी के लिए जमा किया गया था लेकिन इनपर चोर बड़ी चालाकी से हाथ साफ कर गए। सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता के बयान कलमबद्ध किए।