रक्कड़ – आशीष कुमार
कार्यालय प्रभारी पुलिस थाना रक्कड़ ने एक प्रेस नोट जारी कर रक्कड़ थाना के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायत प्रधानों व उप-प्रधानों, वार्ड पंचों व चौकीदारों से निवेदन किया है कि आजकल जिला काँगड़ा में गाड़ी/मोटरसाईकल चोरी करने वाले व अन्य घुमन्तू लोग जो कि घरों में चोरियाँ करने के आदि हैं, कोरोना काल खत्म होने के बाद से सक्रिय हो गए हैं।
ऐसे में प्रधान उपप्रधान ऐसे लोगों के प्रति स्थानीय जनता को जागरूक करें कि वह अपनी गाड़ियों/मोटरसाईकलों को अपनी निगरानी में ही रखें तथा CCTV कैमरे लगवाएं।
व ऐसे लोगों को अपनी-अपनी पंचायतों के भीतर घूमने न दें तथा यदि कोई सन्दिग्ध व्यक्ति आपकी पंचायतों के क्षेत्राधिकार में घूमता पाया जाए तो उनको पकड़कर पुलिस के हवाले करें या पुलिस को सूचित करें।