चुवाड़ी – अनिल संब्याल
भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर क्रांति दिवस तहसील मुख्यालय चुवाड़ी में मनाया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिंया ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की ।
सर्व प्रथम उनहोंने राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।उनहोंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है। राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री रहे हैं । इस युवा प्रधान मंत्री ने पांच वर्षो में अपने कामों से जनता के दिलो-दिमाग में ऐसी छाप छोडी की जनता आज भी उन्हे याद करती है ।
40 वर्ष की उम्र में राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया है। जिन्होंने दूरसंचार क्रांति लाई । आज जिस डिजिटल इंडिया की बात भाजपा कर रही है। उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे।
उनहोंने डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीकी और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। पहले देश में वोट देने की उम्र 21वर्ष थी । मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्र सीमा गलत थी।
उनहोंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हे देश के प्रति और जिमेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की। इस प्रकार अब करोडों युवा 18 वर्ष की उम्र में अपना सांसद, विधायक से लेकर अन्य निकायों के जनप्रतिनिधियों को चुनते हैं ।
देश में पहले कंप्यूटर आम जनता की पंहुच से दूर थे। मगर राजीव गांधी ने अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा के साथ मिलकर देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में काम किया । राजीव गांधी का मानना था कि विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता ।
उनहोंने कंप्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटाने की पहल की। भारतीय रेलवे में टिकट जारी होने की कंप्यूटरीकृत वयवस्था भी इन्ही पहलों की देन है । पंचायतीराज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें ।इस सोच के साथ राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज वयवस्था को सशक्त किया ।
राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायतीराज वयवस्था सबल नहीं होगी ।तब तक निचले स्तर पर लोकतंत्र नहीं पंहुच सकता ।उनहोंने अपने कार्य काल में पंचायतीराज वयवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया।जिससे सभी राज्यों को पंचायतों के चुनाव कराने में मजबूर होना पडा।
मौजूदा समय देश में करीब साढ़े पांच सौ नवोदय विद्यालय हैं जिनमें करीब पौने दो करोड बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।गावों के बच्चों को उत्कृष्ठ शिक्षा मिले इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव रखी थी। इन विद्यालयों में छठी से बारहवीं तक की मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है।
राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी उपाय किए । इसके तहत पूरे देश में उच्च शिक्षा वयवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार हुआ ।
इस मौके पर भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह चंबियाल,उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, महासचिव विजय सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप जसरोटीया, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेन्द्र सिंह चाढक ,पार्षद रोहित शर्मा, कमल सिंह व हितेश बैहल, मनीष मलहोत्रा, अजीत सिंह चंबियाल, मनप्रीत चंबियाल, प्रलहाद सिंह, दिलबाग सिंह, राजेश बलोरिया, रमेश सिंह, ओंकार सिंह चंबियाल, खुशहाल सिंह चंबियाल ,राम कुमार शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।