चुराह, भूषण गुरुंग
एसडीएम चुराह द्वारा गठित की गई दो टीमों ने भंजराड़ू और टिकरी गढ़ के साल्वी में औचक निरीक्षण किया। शादी समारोह में धाम बनाई जा रही थी। बहरहाल, टीम ने दोनों आयोजकों को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
चुराह विधानसभा क्षेत्र में हो रही दो शादियों में धाम बनाना आयोजकों को भारी पड़ गया। एसडीएम चुराह की अगुवाई में गठित टीमों ने समारोह स्थलों पर पहुंच दोनों आयोजकों को पांच-पांच हजार जुर्माना जड़ा है। साथ ही सख्त हिदायत दी है कि दोबारा समारोह में धाम का आयोजन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शादी समारोह में 20 लोगों को ही शामिल करने की चेतावनी दी है। एसडीएम चुराह द्वारा अमल में लाई गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक समारोहों सहित धाम के आयोजनों पर पाबंदी लगाई है। बावजूद इसके लोग अभी भी जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने से पीछे नहीं रह रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासन द्वारा नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करनी शुरू कर दी गई है।
इसी क्रम में *एसडीएम चुराह द्वारा गठित की गई दो टीमों ने भंजराड़ू और टिकरी गढ़ के साल्वी में औचक निरीक्षण किया। शादी समारोह में धाम बनाई जा रही थी। बहरहाल, टीम ने दोनों आयोजकों को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।*
एसडीएम मनीष ने बताया कि भंजराड़ू और टिकरीगढ़ के साल्वी में होने जा रही शादियों में धाम बनाई जा रही थी। आयोजकों को दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। कोविड नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, जिसका सभी को पालन करना चाहिए।