ज्वाली – अनिल छांगू
लोकसभा चुनावों के बीच अवैध शराब का धंधा जोर पकडऩे लगा है। इसी कड़ी में पुलिस ने ज्वाली के कैहरियां में एक गाड़ी से शराब की 15 अवैध पेटियां पकड़ी हैं। इनमें 10 पेटी बीयर और पांच पेटी व्हिस्की है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी नगरोटा सूरियां से ज्वाली की तरफ आ रही थी और पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने कैहरियां चौक में नाका लगाया और जब गाड़ी कैहरियां पहुंची तो तलाशी पर शराब का अवैध जखीरा बरामद हुआ।
पुलिस ने गाड़ी चालक देव राज निवासी धनेटी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब व गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।