बकलोह – भूषण गुरूंग
आज से शुरू शुरू हुआ सात दिवसीय चिलामा लखदाता फुटबॉल टूर्नामेंट फुटबॉल टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर अनिल गुरुंग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
पहले दिन के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में (STF) स्पेशल ट्रेनिंग फोर्स प्यारा के सूबेदार मेजर अनिल कुमार सेना मैडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की मुख्य अतिथि के फुटबॉल ग्राउंड में पहुंचने पर गोरखा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके में चिलामा मेला कमेटी के प्रधान सागर गुरुंग के द्वारा मुख्या अतिथि को बैच और समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा सभी आए हुए फुटबॉल टीम प्रेमियों को अपने दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को खेल को खेल की भावना से खेले ताकि आपस में भाईचारा बना रहे।
इस साल फुटबॉल मैच में जूनियर की 6 टीम और सीनियर की 6 टीमों ने भाग लिया। आज प्रथम मैच जूनियर के दो टीमों के बीच में खेला गया पहला मैच रोज फुटबाल सुलियाली जूनियर V/S बनीखेत फुटबॉल क्लब जूनियर के बीच में खेला गया।
जिसमें रोज फुटबाल क्लब सुलियाली जूनियर ने बनीखेत फुटबॉल क्लब जूनियर को 2/1पराजित किया।वही दूसरा मैच गोरखा बॉयज इलेवन बकलोह जूनियर और रीयल फूटबाल क्लब धर्मशाला जूनियर के बीच में खेला गया।
रीयल फूटबाल क्लब धर्मशाला जूनियर ने गोरखा बॉयज इलेवन जूनियर बकलोह को 4/1 से पराजित किया। आज शाम को दूसरा सेमी फाइनल मैच जूनियर टीम रोज फुटबाल क्लब सुलियाली जूनियर और रॉयल फुटबॉल टीम धर्मशाला जूनियर के बीच में खेला जाएगा। और दूसरा मैच धार फुटबॉल क्लब जूनियर और चंबा फूटबाल क्लब जूनियर के बीच में खेला जाएगा।
इन चार टीमो में से जो भी टीमें आज जीत हासिल करेगी उन दो टीमों के बीच में कल फाइनल मैच खेला जाएगा और उसके बाद कल से सीनियर टीमों के बीच में पहला मैच खेला जाएगा।
गोरखा फुटबॉल एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजरअनिल कुमार गुरुंग ने बताया कि फाइनल में जीतने वाले जूनियर टीम को 11000/-नगद पुरस्कार और मुमेंटो में दिए जाएंगे और हारने वाले को 5100/ओर मुमंटो दिए जाएंगे।
वही फाइनल में जीतने वाले सीनियर टीम को 41हजार नगद और मुमेंटो दी जाएगी हारने वाले टीम को 21 हजार नगद और मुमेंटो दी जाएगी उन्होंने अंत कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और अंतिम दिन फाइनल मैच में जीत की हमारे यहा से अच्छी यादें लेकर जाएं। यह हमारी शुभकामनाएं हैं।