बकलोह – भूषण गुरुंग
भटियात क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक चिलामां का मेला 2 दिन तक चलेगा, शनिवार को छोटा मेला और रविवार के दिन मिले और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। चिलामां मेला कमेटी के प्रधान सागर गुरुंग ने बताया कि बड़े मेले के दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्या अतिथि होंगे।
जिसके चलते मेला कमेटी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़े-बड़े पहलवान का आने की आशंका जताई जा रही है। विशाल दंगल में पहला विजेता को 41000 की नगद राशि और हारने वाले को 31000 की नगद राशि दी प्रदान की जाएगी। वहीं दूसरे माली के विजेता को ₹25000 और हारने वाले को 18000 रुपए नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तीसरी माली के विजेता को ₹11000 और हारने वाले को₹9000 पुरस्कृत राशि दी जाएगी। इसके अलावा कई छोटे-मोटे इनाम भी पहलवानों को दिए जाएंगे।
वही शुक्रबार को आज चिलामा मेला कमेटी के गोरखा फुटबॉल एसोसिएशन कल्ब के द्वारा आज चार टीमों बीच में फुटबॉल का सेमीफाइनल खिलाया जाएगा। पहला मैच फतेहनगल v/s साईं कांगड़ा के बीच में खेला जाएगा और दूसरा मैच फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब बकलोह v/s चंबा फुटबॉल क्लब के बीच में खेला जाएगा। जो दो टीमें इस मैच में जीत हासिल करेगी, वह कल शनिवार को उन दो टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा।
जीतने वाले टीम को 41000 के नगद राशि और मोमेंटो दिया जाएगा और हारने वाले को 31000 रुपए के नगद राशि और मोमेंटो दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं का फुटबॉल, चियर रेस, रस्सा कशी ओर बुजुर्गों के बीच में सो मैच के तौर पर फुटबॉल मैच खिलाया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गोरखा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।