चिट्टे का नशा लेने वाला पीड़ित नवयुवक चिट्टे का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में बताते हुए।
चम्बा – भूषण गुरूंग
हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में चिट्टे का कारोबार करने वालों ने अपने पैर अब धीरे धीरे शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी फैलाना शुरू कर दिए है। रोजाना कही न कहीं ऐसा कारोबार करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ जाते है।
पर अब ऐसा न हो इसके लिए शिव शक्ति युवक मंडल ने भी अपनी कमर कस ली है। बताते चले कि बीती रात शिव शक्ति युवक मंडल के इन युवाओं ने डलहौजी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले
धारगला_बारोटी सड़क मार्ग पर चिट्टे का कारोबार करने वाले चार युवकों को उस समय रंगे हाथों पकड़ा जब वह लोग चिट्टे का लेनदेन कर रहे थे। आपको बता दे कि 1.90 मिलीग्राम चिट्ठा ले जा रहे यह चार युवक जिनमें दो युवक डीयूर तथा दो युवक सलूणी के बताए जा रहे है।
चिट्टे के कारोबार को कर रहे चार लोगों में से एक नवयुवक जिसकी की आयु महज 30,से 32,वर्ष के बीच में है उसने पकड़े गए अन्य तीन लोगों के बारे में बताया कि यह लोग पिछले कल से ही सड़कों में घूम रहे थे, और यही लोग चिट्टे के सप्लायर जिन्होंने मुझे भी चिट्टे की एक डोज लगाई थी।
वैसे तो चरस और चिट्टे की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है पर अब चिट्टे की रोकथाम के लिए शिव शक्ति नवयुवक मंडल जिले में पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है।
शिव शक्ति युवक मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि चिट्टे की रोकथाम के लिए हमारा अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि हमे जानकारी मिली कि कुछ लोग चिट्टे की सप्लाई लेकर यहां पहुंचे हुए है।
उन्होंने बताया कि जो लोग नशा करते है और जो नशे के सौदागर है उनको अगर जड़ से खत्म करना है तो हम सभी लोगों को मिल जुलकर काम करना पड़ेगा।
बरहाल शिव शक्ति युवक मंडल ने इन चारों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाही शुरू कर दी है।