चिट्टे के साथ मां और बेटा गिरफ्तार, 63 हजार रुपये की नकदी भी की गई बरामद
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों खासकर चिट्टा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस भी आए दिन एक के बाद एक नशा तस्करों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है।
अब एक और मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जिला सिरमौर में 8 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी मां और बेटे को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान मां और बेटे के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसके साथ आरोपियों से 63 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। दोनों आरोपी मां और बेटा चिट्टे का अवैध कारोबार करते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर के बोल
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुट गई है।