चिट्टे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

--Advertisement--

40.97 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ बिलासपुर व हमीरपुर के दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

ऊना – अमित शर्मा

थाना हरोली के तहत पंडोगा में रविवार रात्रि को पुलिस ने ट्रक में सवार दो युवकों को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है। जबकि एक युवक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों के पास से 40.97 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार निवासी बिलासपुर व कृष्ण कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। फरार हुए युवक की पहचान प्रिंस कुमार निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है।

डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टे की खेप संग ट्रक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार चल रहे एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चिट्टे की खेप कहां से आई थी और कहां लेकर जा रहे थे। इसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related